अगर आप लोग जानना चाहते हैं कि PUBG मोबाइल गेम को अपने पीसी, कंप्यूटर, लैपटॉप में कैसे चलाएं तो फिर आप लोग इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें और अपने पीसी कंप्यूटर लैपटॉप में PUBG मोबाइल को ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड करके अपने सिस्टम पर गेम का आनंद ले सकते है
PUBG मोबाइल गेम को पीसी / लैपटॉप में चलाने का तरीका :-
दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते ही हैं की PUBG मोबाइल गेम मोबाइल में खेलने के लिए बनाया गया है लेकिन आप में से बहुत सारे लोग PUBG मोबाइल गेम को मोबाइल पर खेलना पसंद नहीं करते और चाहते हैं कि PUBG मोबाइल गेम पीसी कंप्यूटर लैपटॉप पर चल जाए तो उसे खेल ले , और किसी भी मोबाइल गेम को या फिर किसी भी मोबाइल एप्लीकेशन को यदि आप अपने कंप्यूटर पर चलाना चाहते हैं
तो उसके लिए आपको जरूरत पड़ती है 1 Emulators (Emulators क्या होता हैं ?) की जो आपके pc में मोबाइल environment create करता है और फिर आप अपने pc , लैपटॉप में एमुलेटर क अन्दर कोई भी मोबाइल एप्लीकेशन या फिर कोई भी गेम चला सकते हैं .
Steps to Download PUBG Mobile on PC :-
1.) सबसे पहले आपको अपने PC / Laptop में Tencent's Gaming Buddy Emulator Download करना होगा जो आप ऊपर दिए हुए लिंक में Click कर के डाउनलोड कर सकते हैं
2.) फिर आपको Tencent's Gaming Buddy Emulator के अन्दर जो भी गेम आप खेलना चाहते हैं वो आप उसके अन्दर इनस्टॉल कर सकते हैं ठीक वैसे ही जैसे आप अपने मोबाइल में एप्लीकेशन इनस्टॉल करते हैं .
3.) PUBG गेम इनस्टॉल होने के बाद आप अपने pc / laptop पर उसे चला सकते हैं .